Q1. निम्नलिखित में से किस राज्य में ओलंपिक रजत पदक विजेता पी. वी. सिंधु को हाल ही में ग्रुप-1 के अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) तेलंगाना
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Q2. निम्नलिखित में से किस देश के प्रधानमंत्री ने हाल ही में पनामा कागजात के फैसले पर इस्तीफा दे दिया है?
(a) ईरान
(b) पाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) बांग्लादेश
Q3. निम्नलिखित में से किस संगठन ने, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भारतीय बिल भुगतान केंद्रीय इकाई (BBPCU) और भारत बिल भुगतान प्रणाली (BBPS) के रूप में कार्य करने के लिए अंतिम मंजूरी प्राप्त हुई.
(a) फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF)
(b) राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC)
(c) एयरटेल पेमेंट सिस्टम (APS)
(d) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI)
Q4. ईरान ने सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में अपने सबसे उन्नत सैटेलाइट ले जाने वाले रॉकेट 'सिमोर्घ'(Simorgh) लॉन्च किया. ईरान की राजधानी क्या है?
(a) तेहरान
(b) बगदाद
(c) दमिश्क
(d) विंडहोक
Q5. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस विश्व स्तर __________ कब मानाया जाता है.
(a) 27 जुलाई
(b) 29 जुलाई
(c) 14 जुलाई
(d) 24 जुलाई
Q6. नीति आयोग ने सार्वजनिक परिवहन में सुधार के लिए परिवहन मंत्रालय के 6 प्रस्तावों को मंजूरी दी है. नीती आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) श्री अरविंद पानगहरिया
(b) श्री अरुण जेटली
(c) श्री नरेंद्र मोदी
(d) जस्टिस जे. एस. खेहर
Q7. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कितने अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के लिए सुपरवाइजरी कॉलेज स्थापित किए हैं जिनमें बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति है.
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 6
Q8. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, डॉ हर्षवर्धन ने सागर से संबंधित जानकारी और उपयोगकर्ता को उनकी सुरक्षा के लिए समय पर अलर्ट देने के लिए एक एप्प शुरू किया गया है. इस एप्प का क्या नाम है.
(a) अमृत सागर
(b) समुंद्र मंथन
(c) सागर वानी
(d) सागर सप्ताह
Q9. देश में बाघों की अधिकतम संख्या वाले भारतीय राज्य का नाम बताईये.
(a) कर्नाटक
(b) उत्तराखंड
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
Q10. राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन हैं?
(a) बालचंद्रन एम
(b) पी.पी. चौधरी
(c) एन. सरवन कुमार
(d) ए पी. होता
Solutions
S1. Ans.(c)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(d)
S4. Ans.(a)
S5. Ans.(b)
S6. Ans.(c)
S7. Ans.(d)
S8. Ans.(c)
S9. Ans.(a)
S10. Ans.(d)