Q1. सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता का नाम बताये जिसने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा शुरू की गई भारत बिल पेमेंट सिस्टम की पेशकश की है?
(a) केनरा बैंक
(b) यूको बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) इंडियन ओवरसीज बैंक
Q2. सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने हाल ही में पाकिस्तान के अंतरिम प्रधान मंत्री के लिए शाहिद खैकन अब्बासी का चयन किया है.वह पाकिस्तान के ______________ थे.
(a) वाणिज्य और वस्त्र उद्योग मंत्रालय
(b) पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री
(c) उद्योग और उत्पादन मंत्री
(d) विदेश मामलों के मंत्री
Q3. मानव तस्करी के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र विश्व दिवस दुनिया भर में _______ को मनाया जाता है.
(a) 31 जुलाई
(b) 1 अगस्त
(c) 30 जुलाई
(d) 18 जुलाई
Q4. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारत के पहले मानव रहित टैंक विकसित किया है, जिसके तीन प्रकार है - निगरानी करना, माइन का पता लगाना और परमाणु और जैव खतरों के बारे में पता लगाने का कार्य भी करता है. इसे ______ कहा जाता है.
(a) बिन-मानव-I
(b) सबल
(c) समर्थ
(d) मुंत्रा
Q5. पंजाब सरकार ने हाल ही में अपनी प्रमुख योजना 'अपनी गड्डी अपना रोज़गार' की शुरुआत की है. सरकार ने यह योजना किस टैक्सी सेवा प्रदाता के साथ लांच की है?
(a) ओला
(b) उबर
(c) मेरु
(d) माई कैब
Q6. निम्नलिखित में से किस बैंक ने बेंगलुरु में अपनी पहली 'डिजिटल बैंकिंग शाखा', 'कैंडी'(CANDI) की शुरुआत की है?
(a) इंडियन ओवरसीज बैंक
(b) सिंडिकेट बैंक
(c) विजया बैंक
(d) केनरा बैंक
Q7. छह विजेताओं को हाल ही में रमन मैगसेसे पुरस्कार 2017 प्रदान किया गया है. रमन मैगसेसे पुरस्कार का नाम निम्नलिखित में से किस देश के पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर रखा गया है?
(a) इंडोनेशिया
(b) फिलीपीन
(c) थाईलैंड
(d) सिंगापुर
Q8. विश्व चैम्पियनशिप में एक ही रात में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले तैराक का नाम क्या है?
(a) एडम पेटी
(b) दैया सेटो
(c) मिशेल लारकिन
(d) कैलेब ड्रेसेल
Q9. बुडापेस्ट किसकी राजधानी __________ है.
(a) रोमानिया
(b) ऑस्ट्रिया
(c) क्रोएशिया
(d) हंगरी
Q10. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के मौजूदा अध्यक्ष कौन हैं?
(a) राजेन्द्र सिंह
(b) अनिल कुमार
(c) एस क्रिस्टोफर
(d) विजय कुमार सारस्वत
Solutions
S1. Ans.(d)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(d)
S5. Ans.(b)
S6. Ans.(d)
S7. Ans.(b)
S8. Ans.(d)
S9. Ans.(d)
S10. Ans.(c)