Hindi Quiz for DSSSB Exam
निर्देश:- निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए प्रत्येक वाक्य
में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्द द्वारा पूर्ति के लिए कुछ विकल्प प्रस्तावित
हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।
1. विज्ञान
ने ऐश्वर्य के साधन सुलभ करा दिए है, परन्तु संवेदनशीलता दिन-प्रतिदिन -----------होती जा रही हैं।
(a) दुर्गम (b)
दुर्लभ
(c) विलम्ब (d) अलभ्य
2. व्यायाम से शरीर................ होता है।
(a) विकसित (b)
सौम्य
(c) सुन्दर (d) पुष्ट
3. सभी प्राणियों
को प्रियजन की मृत्यु से....... होता है।
(a) कष्ट (b)
शोक
(c) दु:ख (d) विषाद
4. कुसंग का ज्वर
बुद्धि का ........... करता है।
(a) क्षय (b)
जय
(c) व्यय (d) लय
5. डाकू अपने कृत्यों के कारण ........ होते
हैं।
(a) कुख्यात (b)
सुख्यात
(c) ख्यात (d) विख्यात
6. महाराजा छत्रसाल का युद्ध ....... अद्भुत था।
(a) पारंगतता (b)
निपुणता
(c) कौशल (d) बल
7. जो व्यक्ति गरीब है, समाज उसे.......... की भावना से
देखता है।
(a) हीनता (b)
नीचता
(c) लज्जा (d) कुंठा
8. सरकारी
कर्मचारियों को चाहिए कि वे उचित........ से आवेदन करें।
(a) विचार (b)
अधिकारी
(c) प्रकार (d) माध्यम
9. निन्दकों द्वारा ......... से लाभ ही होता
है।
(a) आरोपण (b) दोषारोपण
(c) निरूपण (d) निदान
10. आधुनिक युग के नवयुवक पश्चिमी देशों में
प्रचलित फैशनों की नकल करना ......... की बात समझते हैं।
(a) अभिमान (b) दर्प
(c) गौरव (d) घमंड
Answer:
1. (b) 2. (d) 3. (b) 4. (a) 5. (a) 6. (c) 7. (a) 8. (d) 9. (b) 10. (c)
Thanks
Team Clear Ctet